ED Raid in Jharkhand: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और शशि भूषण सिंह के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मामला जमीन और बालू घोटाले से जुड़ा है। हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम सामने आया था।

103
ED RAID
ED RAID

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम मंगलवार (12 मार्च) की सुबह एक साथ रांची (Ranchi) में कई ठिकानों (Locations) पर छापामारी (Raid) कर रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम कांग्रेस (Congress) की महिला नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad), शशि भूषण सिंह सहित कई अन्य लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम जमीन (Land) और बालू (Sand) से जुड़े मामले को लेकर सीओ और विधायक के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छापामारी अंबा सहित उनके करीबी राजेंद्र साहू के घर भी चल रही है। ईडी के अधिकारी अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास की जांच कर रहे हैं, जहां टीम में ईडी के चार अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा रांची में तीन अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की सूचना है।

यह भी पढ़ें- NIA Raid: आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ NIA की कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा समेत 30 जगहों पर छापेमारी

जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मामला जमीन और बालू घोटाले से जुड़ा है। हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम सामने आया था। अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप था।

रांची में मंगलवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.