Ravindra Waikar: जोगेश्वरी भूमि घोटाले में शिवसेना ‘उबाठा’ के विधायक से ईडी की पूछताछ, इतने करोड़ का है आरोप

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था।

187

शिवसेना (उबाठा) (Shiv Sena) के नेता और विधायक रवींद्र वायकर (MLA Ravindra Vaykar) से सोमवार (29 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम जोगेश्वरी भूमि घोटाले (Jogeshwari Land Scam) में पूछताछ (Inquiry) कर रही है। उन पर जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड (Government Plot) पर पांच सितारा होटल बना कर तकरीबन 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप (Allegations) है। इस मामले की जांच मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) ऐंगल से की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी ने सुनी प्रदेशवासियों की समस्याएं, अधिकारियों से कहा- जल्द से जल्द समाधान निकालें

रवींद्र वायकर को पिछले हफ्ते समन जारी किया गया था
बता दें कि सोमैया ने इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और ईडी से कराने की मांग की थी। इसी आधार पर ईडी की टीम ने रवींद्र वायकर को पिछले सप्ताह समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वायकर जांच के लिए पेश नहीं हुए थे।

ईडी कर रही है पूछताछ
ईडी ने फिर से समन जारी कर वायकर को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। वह सोमवार को सुबह ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.