Delhi: रानी झांसी रोड पर अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

तड़के करीब चार बजे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी के साथ पहुंचे। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण विरोधी अभियान करीब सात घंटे तक चला। यह मार्ग आमतौर पर बहुत व्यस्त रहता है।

211

लोक निर्माण विभाग ने 20 अगस्त की सुबह नई दिल्ली के झंडेवाला क्षेत्र में रानी झांसी रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत पिपलेश्वर हनुमान मंदिर और मामू-भांजे मजार की सामने की दीवार को ध्वस्त कर दिया।

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना का मार्ग प्रशस्त करने के लिए गई। इस दौरान पुलिस ने रानी झांसी मार्ग पर झंडेवाला माता मंदिर की तरफ के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां तड़के करीब चार बजे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी के साथ पहुंचे। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण विरोधी अभियान करीब सात घंटे तक चला। यह मार्ग आमतौर पर बहुत व्यस्त रहता है। कथित रूप से इन दोनों पूजास्थलों के पास किए गए अवैध निर्माण की वजह से यहां शाम को यातायात संभालना दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

यह भी पढ़ें – Mela Moments: राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में त्योहारों और मेलों की प्रदर्शनी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.