बिपरजोय का डरः मौसम विभाग ने ‘इन’ क्षेत्रों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

184

सागर में बने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ ने मौसम विज्ञानियों के साथ गुजरात सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। अगले 48 घंटों के भीतर यह तूफान सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर आकर टकराएगा।

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजोय के बारे में दी जानकारी
मौसम विज्ञान विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात की चेतावनी जारी करते हुए बताया कि तूफान पोरबंदर से लगभग 300 किमी, देवभूमि द्वारका से 290 किमी दक्षिण, जखाऊ पोर्ट से 340 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम, नलिया से 350 किमी दक्षिण दक्षिण पश्चिम पर बना हुआ है और तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। 15 जून की शाम तक तूफान की लहरें जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास से गुजरेगा। मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान खतरनाक श्रेणी का है।

गुजरात के तटों पर दिखने लगा है असर
इस बीच 13 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजोय का असर गुजरात के तटों पर दिखाई देने लगा है। सुमद्री तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के कई क्षेत्रों में 14 जून से तेज बारिश होने की संभावना है। 14-15 जून को गुजरात के कई तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

जनता की पहली पसंद कौन, शिंदे या फडणवीस? एक विज्ञापन में किया गया ये दावा

बैठक का दौर जारी
बिपरजोय तूफान को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित कई स्तरों पर बैठकें की जा रही हैं। तूफान से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं और इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.