जहांगीरपुरी दंगों की जांच अपराध शाखा को हैंड ओवर, पुलिस आयुक्त ने बताए ये कारण

हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान उपद्रव हुआ था। इस उपद्रव में 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

116

उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में 15 अप्रैल को हुए दंगों की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर अपराध शाखा अब इस पूरे मामले की छानबीन करेगी। इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें एक डीसीपी, पांच एसीपी और दस इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं। यह टीम अलग-अलग कोण से पूरे मामले की छानबीन करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन दंगों के पीछे किस तरह की साजिश थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल शाम को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान यह उपद्रव हुआ था। इस दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भीड़ गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और गोली भी चलाई गई थी।

8 पुलिसकर्मी घायल
इस घटना में कुल 8 पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ था। इन सभी का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में करवाया गया था। इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी थी, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं।

इस तरह की जाएगी जांच
इस मामले में कई नेताओं ने साजिश का आरोप लगाते हुए बारीकी से पूरे मामले की छानबीन करने की मांग की थी। इसके चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पूरे मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है। अपराध शाखा की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। यह टीम पता लगाएगी कि इस पूरी साजिश के पीछे कौन लोग शामिल थे। इस टीम को पकड़े गए आरोपितों की कॉल डिटेल्स खंगालने, फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए आरोपितों की पहचान करने, डंप डाटा के जरिये वहां मौजूद लोगों के बारे में जानकारी जुटाने आदि जांच करने के लिए कहा गया है।

क्या बांग्लादेशियों ने की हिंसा?
इस मामले में इस तरह के आरोप भी सामने आए हैं कि बांग्लादेशी मूल के लोगों ने इस पूरे हमले को अंजाम दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए भी क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन करेगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस मामले में किस तरीके से पूरी साजिश को रचा गया और कैसे यहां पर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.