India Gate से देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च, ये होंगे फायदे

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हाईड्रोजन स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने में काफी मददगार होगा।

126

नई दिल्ली में 25 सितंबर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इंडिया गेट (India Gate) से देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस (hydrogen fuel cell bus) को हरी झंडी दिखाई। हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस की शुरुआत देश में हरित हाइड्रोजन उत्पादन और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

इस अवसर पर मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हाईड्रोजन स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने में काफी मददगार होगा। सिंह ने हरित वाहनों के लिए सरकार द्वारा मिशन मोड पर काम करने की जानकारी देते कहा कि इससे देश के आयात बिल को कम करने में सहायता मिली है। सरकार जल्द ही दिल्ली एनसीआर क्षेत्र (NCR region) में 15 और फ्यूल सेल बसें चलाने की योजना बना रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के भारतीय लक्ष्य के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के संचालन को एक पहल बताया।

यह भी पढ़ें – French C-295 aircraft वायु सेना के बेड़े में शामिल! जानिये, भारतीय सेना के लिए है कितना उपयोगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.