Kerala: केरल में धर्मांतरण: हिंदू नहीं, ‘इतने’ ईसाईयों ने की घर वापसी

केरल में इसके विपरत हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के इडुक्की और अलप्पुझा में एक साथ 92 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने 18 फरवरी को मंदिर में जाकर सनातन धर्म अपना लिया।

200

Kerala: भारत (India) एक हिन्दू बहुल देश है, इस देश की एक बड़ी आबादी सनातन हिन्दू धर्म (Sanatan Hindu Dharma) में आस्था रखती है। इस देश में अन्य दूसरे धर्म के मानने वाले भी रहते हैं, जिनमें ईसाई और मुस्लिम प्रमुख हैं। इस वजह से धर्मान्तरण भी होता है, लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि ज्यादातर धर्मांतरण (religious conversion) हिन्दू से किसी अन्य धर्म में होता है। इसमें बहुत-सी तात्कालिक और आर्थिक वजहें होती हैं। पैसों का लेन- देन और भय दिखाकर धर्मांतरण आम बात है। लेकिन केरल में इसके विपरीत 19 लोगों की घर वापसी चौंकाने वाली घटना है।

केरल में 92 लोग बने हिंदू
केरल में इसके विपरत हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के इडुक्की और अलप्पुझा में एक साथ 92 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने 18 फरवरी को मंदिर में जाकर सनातन धर्म अपना लिया। इसमें इडुक्की के 37 परिवार से कुल 65 लोगों ने एलप्पारा के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना के साथ सनातन धर्म अपना लिया। वहीं दूसरी तरफ अलप्पूझा के कयमकुलम में 27 लोग, जिनका पहले ईसाई धर्म से संबंध था ने भी हिंदू धर्म अपना लिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: दस साल से फरार इनामी आतंकी मेराजुद्दीन गिरफ़्तार

और 300 लोग करेंगे धर्मातंरण
इन इलाकों में 300 से अधिक ऐसे ईसाई परिवार हैं, जो सनातन धर्म में अपने प्रवेश के लिए प्रतीक्षा कर रहें हैं। इस मामले में सनातनी संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि ईसाई से सनातनी होने वाले ज्यादातर परिवार चेट्टीकुलंगरा, कन्नमंगलम और कायमकुलम से हैं। अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रमों को सुनने आए थे और जब इन्हें लगा कि इन्हें घर वापसी करनी चाहिए तो इन्होंने हमसे संपर्क कर अपनी इच्छा व्यक्त की। उसके बाद हमने पुजारी और सभी तरह से सामान की व्यवस्था की और सभी ने स्वेच्छा से घर वापसी कर ली। हिन्दू संगठन ने कहा है कि आने वाले वक्त में इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-  PM Modi In Varanasi: परिवारवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को घेरा, जानें क्या बोलें PM

स्वेच्छा से की घर वापसी
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने इडुक्की के पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा है कि 18 फरवरी (रविवार) को घर वापसी करने वाले करीब 100 लोग कार्यक्रम में थे। ये कार्यक्रम इडुक्की के एलप्पारा में कीझेपेरुन्थारा मंदिर मैदान में आयोजित किया गया था। घर वापसी करने वाले भी अधिकांश लोग यहीं के थे। जिन लोगों ने घर वापसी की, उन सभी को गिफ्ट के तौर पर हिन्दू संगठनों ने गीता की एक प्रति दी। वहीं इस मामले को लेकर जिले के डीएसपी वीएन साजी ने कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को घर वापसी के लिए मजबूर नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- Largest Beach in India: भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है मरीना बीच, जानिए कहां है स्थित

बड़े पैमाने पर घर वापसी के संकेत
सवाल है कि केरल जैसे राज्य जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं और वर्षों से यहां भाजपा जैसे हिंदुवादी पार्टियों का अधिक प्रभाव नहीं है, वहां इतनी बड़ी संख्या में लोगों की घर वापसी क्या इस बात का संकेत हैं कि लोगों का इस्लाम और ईसाइयत से मोहभंग हो रहा है और वे फिर से अपने मूल धर्म में वापसी करना चाहते हैं? फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.