छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: कांग्रेस के पूर्व सांसद समेत 5 लोग दोषी करार

छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मामले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा पर आरोप तय कर दिए हैं।

416

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले (Coal Block Allocation Scam) के मामले में बड़ा फैसला आया है। दिल्ली (Delhi) की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा (Former Rajya Sabha MP Vijay Darda) को दोषी करार दिया है। खबर है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों (Accused) को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इन सभी को आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार (Corruption) से जुड़ी धाराओं के तहत दोषी ठहराया।

अब 18 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सजा पर सुनवाई होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, दो वरिष्ठ अधिकारी केएस क्रोफा और केसी सामरिया और कंपनी मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, इसके निदेशक मनोज कुमार जायसवाल को दोषी ठहराया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा पर रवाना, दौरे को लेकर कही ये बात

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले के कई आरोपियों को जेल
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में बड़े नाम शामिल हैं। इस मामले में कई बड़े नौकरशाह और राजनीतिक गलियारों में बड़ी पहुंच रखने वाले लोग रायपुर जेल में बंद हैं। जिसमें कोयला घोटाले में सिंडिकेट के रूप में काम करने वाले आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई, मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल जैसे बड़े नाम हैं।

कई बड़े नामों की गिरफ्तारी संभव
वहीं इस मामले में पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू समेत कई लोगों से ईडी पूछताछ करने की तैयारी में है। ये मामला कोयला आवंटन से जुड़ा है, जिसमें आज दिल्ली की ईडी कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। भविष्य में ईडी छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले से जुड़े कई बड़े लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।

देखें यह वीडियो- मेरे जीवन में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के आने से मेरी जिंदगी बदली: अभिनेता रणदीप हुड्डा 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.