दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ CID के हाथ लगे दो तस्कर

सीआईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 10 अक्टूबर की देर शाम इनके आने की भनक लगने के बाद मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई थी। जैसे ही दोनों पहुंचे, इन्हें घेर कर हिरासत में ले लिया गया।

99

पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी (CID) ने करीब दो लाख रुपये के जाली नोटों (fake notes) के साथ दो तस्करों (smugglers) को धर दबोचा है। इनकी पहचान सबा सुल्तान (29) और हलीम शेख (19) के तौर पर हुई है। दोनों ही मालदा जिले के रहने वाले हैं। हलीम शेख जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र का निवासी है जबकि सबा सुल्तान कालियाचक की रहने वाली है।

सभी नोट 500 रुपये के
पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) की सीआईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 10 अक्टूबर की देर शाम इनके आने की भनक लगने के बाद मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई थी। जैसे ही दोनों पहुंचे, इन्हें घेर कर हिरासत में ले लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर एक लाख 99 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। सारे नोट 500 रुपये के हैं। पता चला है कि यहां जाली नोटों की तस्करी करने के लिए दोनों पहुंचे थे। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 489 बी, 489 सी, 120 बी तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों को आज जंगीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Mahadev Online Gaming App: प्रवर्तन निदेशालय के राडार 34 फिल्म कलाकार, कई बड़े चेहरे भी शामिल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.