महाराष्ट्र: पुणे में बढ़ रहे हैं सेक्सटॉर्शन के प्रकरण!

सचेत रहकर ही ऐसे मामलों से बचा जा सकता है। साथ ही जितना संभव हो अपने मोबाइल नंबर को अनावश्यक लोगों से साझा करने से बचें।

94

पुणे के दत्तावाड़ी में 19 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन जालसाजों ने ब्लैकमेल किया। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर 4,500 रुपये भी वसूल लिए। जब छात्र जालसाजों का दबाव नहीं बर्दास्त कर पाई तो  28 सितंबर को अपनी जिंदगी को समाप्त कर दी। ऐसा ही प्रकरण धनकवाड़ी इलाके में सामने आया, जहां साइबर अपराधियों ने 22 वर्षीय छात्र को पैसे न देने पर उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने भी मौत को गले लगा लिया।

ये सेक्सटॉर्शन के प्रकरणों की बढ़ती सूची के कुछ उदाहरण हैं, जिनमें छिपे हुए साइबर अपराधी अपने फायदे के लिए लगातार बढ़ते सोशल मीडिया स्पेस का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे-जैसे इसके मामले बढ़ रहे हैं, साइबर पुलिस लोगों को किसी भी अजनबी महिला के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर चैट करने के लिए आगाह कर रही है। पुणे पुलिस स्टेशन में साइबर इंस्पेक्टर मीनल पाटिल का कहना कि जनवरी 2022 से अब तक पुणे में कुल 1,445 मामले सामने आए हैं, जिनमें पीड़ितों ने यौन शोषण और ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। कुछ मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेशः अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, लोगों से की ये अपील

पाटिल के मुताबिक, सभी प्रकरणों में पुरुष पीड़ित हैं, जिनमें छात्र से लेकर वृद्ध तक शामिल हैं। बकौल पाटिल, साइबर अपराधी किसी महिला के जरिये व्यक्ति को चैट पर फंसाते हैं। संदेशों का आदान-प्रदान करने और दोस्ती गहरी हो जाने पर महिला वीडियो कॉल करती है। इसके बाद महिला पुरुष की आपत्तिजनक फोटो या वीडियो ले लेती है और फिर शुरू होता है ब्लैकमेल करने का दौर।

लोगो को इन मामलों में रखनी पड़ेगी सावधानी। पाटिल का कहना है कि सचेत रहकर ही ऐसे मामलों से बचा जा सकता है। साथ ही जितना संभव हो अपने मोबाइल नंबर को अनावश्यक लोगों से साझा करने से बचें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.