Maharashtra: कर्जत में रेलवे ट्रैक पर गिरी कार, फिर मौत बनकर आ गयी मालगाड़ी

कर्जत से नेरल की ओर जा रही इस कार में छह लोग सवार थे। तड़के चार बजे अचानक कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे कार पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई।

774

Maharashtra: कर्जत-नेरल मार्ग (Karjat-Neral route) पर किरवली ब्रिज से आज तड़के चार बजे एक अनियंत्रित कार नीचे रेलवे ट्रैक (railway track) पर गिरी और उसी समय गुजर रही मालगाड़ी (goods train) से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में हो रहा है, दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

कार में सवार थे छह लोग
पुलिस के अनुसार कर्जत से नेरल की ओर जा रही इस कार में छह लोग सवार थे। मंगलवार को तड़के चार बजे अचानक कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे कार पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। संयोग से इसी दरम्यान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई और कार को कुचल दिया। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य करते हुए कार में सवार घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की छानबीन हाईवे पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी कर रही है।

यह भी पढ़ें – ‘ये दिवाली, मिलेट्स वाली’ थीम पर कार्यशाला, फिल्म के माध्यम से मिलेट्स की महत्ता बताएगी सरकार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.