Cancer Vaccines: कैंसर की वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने किया यह बड़ा दावा

पुतिन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनका प्रभावी ढंग से चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने मास्को में भविष्य की तकनीकों पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं।

160

Cancer Vaccines: रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 14 फरवरी (बुधवार) को दावा किया कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन (Cancer Vaccines) बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। पुतिन ने दावा किया कि वैज्ञानिक जल्द ही इसे मरीजों के लिए उपलब्ध कराएंगे। पुतिन ने कहा कि हम कैंसर वैक्सीन और नई पीढ़ी की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने वाली दवाओं के निर्माण के बहुत करीब आ गए हैं।

पुतिन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनका प्रभावी ढंग से चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने मास्को में भविष्य की तकनीकों पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं। पुतिन ने यह नहीं बताया कि प्रस्तावित टीके किस प्रकार के कैंसर को लक्षित करेंगे और न ही उन्होंने बताया कि यह कैसे काम करेगा। कई देश और कंपनियां कैंसर के टीकों पर काम कर रही हैं।

ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी स्थित बायोएनटेक के साथ किया समझौते
पिछले साल ब्रिटिश सरकार (British Government) ने जर्मनी (Germany) स्थित बायोएनटेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो कैंसर उपचार प्रदान करने के लिए परीक्षण शुरू करेगा। जिसका लक्ष्य 2030 तक 10,000 रोगियों तक पहुंचना है। फार्मास्युटिकल कंपनियां माडर्ना (Pharmaceutical companies Moderna) और मर्क एंड कंपनी (Merck & Co.) एक प्रयोगात्मक कैंसर वैक्सीन विकसित कर रही हैं, जो एक मध्य चरण अध्ययन में तीन साल के उपचार के बाद मेलेनोमा (सबसे घातक कैंसर त्वचा) से मृत्यु की संभावना को आधा कर देती है।

PM Modi In Doha: प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा में अपने समकक्ष से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात

छह लाइसेंस प्राप्त टीके हैं मौजूद
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, वर्तमान में छह लाइसेंस प्राप्त टीके हैं जो कई तरह के कैंसरों का कारण बनने वाले मानव पेपिलोमाविरस (एचपीवी) के उपचार के लिए हैं, जिनमें सर्वाइकल कैंसर भी शामिल है। साथ ही हेपेटाइटिस बी (एचबीएस) के खिलाफ टीके भी हैं, जो लीवर कैंसर का कारण बनता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.