South Bengal सीमा पर ऐसे दबोचा गया तस्कर, 744 बोतल फेंसेडिल बरामद

प्रथम घटना में सीमा चौकी दोबरपारा, पांचवी वाहिनी के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा की तरफ आते हुए देखा। जवानों ने घेराबंदी करके संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

198

दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अलग–अलग घटनाओं में अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 744 बोतलें फेंसेडिल और एक तस्कर को मौके पर पकड़ा। जब्त की गई फेंसेडिल की अनुमानित कीमत एक लाख ३८ हजार 979 है। तस्कर ये सामान भारत से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे।

प्रथम घटना में सीमा चौकी दोबरपारा, पांचवी वाहिनी के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा की तरफ आते हुए देखा। जवानों ने घेराबंदी करके संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर के कब्जे से 149 बोतलें फेंसेडिल की जब्त की। पकड़े गए तस्कर की पहचान मायशियर धाबक, पिता मंसूर धाबक, गांव पूतखाली, जिला जशोर, बांग्लादेश के रूप में हुई।

पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि 27 अगस्त को वह अनजान रास्ते से बांग्लादेश से भारत आया था। भारत में आने के बाद वह गांव गैनपारा, थाना गायघाटा के रहने वाले सागर नाम के तस्कर के घर पर रुका था। सागर से उसने 149 बोतलें फेंसेडिल प्राप्त की थी। आगे उसने बताया कि सीमा पार करते समय बीएसएफ जवानों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

फेंसेडिल की 595 बोतलें जब्त
इसके अलावा अन्य घटनाओं में सीमा चौकी मटियारी और हल्दरपारा, 32वीं वाहिनी और सीमा चौकी राजनगर, 117वीं वाहिनी के जवानों ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 595 बोतलें फेंसेडिल की जब्त की। पकड़े गए तस्कर और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

जवानों की प्रशंसा
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ए. के. आर्य, डीआईजी ने जवानों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता का परिचय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी परस्थिति में तस्करी के रास्ते को न अपनाये। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ जवान सीमा पर किसी भी सूरत में तस्करी या अन्य किसी प्रकार का अपराध नही होने देंगे और उसमे संलिप्त व्यक्तियों को नही छोड़ेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.