उद्योगपति के घर ईडी की कार्रवाई जारी! जानिये, कितने करोड़ की हेराफेरी का हुआ खुलासा

बिहार के बड़े कारोबारी अजय सिंह उर्फ कारु सिंह के घर पर 23 जून की सुबह से चल रही छापेमारी की कार्रवाई रात हो जाने के कारण रोक दी गई थी। 23 जून की सुबह से फिर पूरी टीम कार्रवाई में जुट गई।

136

आय से अधिक सम्पत्ति एवं करों में हेराफेरी के मामले में बेगूसराय के बड़े कारोबारी में शामिल मटिहानी निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर 23 जून को भी सुबह से ईडी एवं आयकर विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई।

23 जून की सुबह से चल रही छापेमारी की कार्रवाई रात हो जाने के कारण रोक दी गई थी। उसके बाद 23 जून की सुबह से फिर पूरी टीम कार्रवाई में जुट गई। अजय कुमार सिंह उर्फ कारु सिंह सहित परिवार के किसी भी सदस्य को पिछले 24 घंटे से ना तो घर से बाहर निकलने दिया गया है और ना ही मोबाइल पर किसी से संपर्क करने दिया गया है।

100 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा
सूत्रों के अनुसार छापामारी के दौरान कई बैंक खाते, वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, कई जगहों पर जमीन-जायदाद और आभूषण समेत अन्य निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं। बेगूसराय आवास सहित देश भर के 25 ठिकानों पर हुई छापेमारी में करीब एक सौ करोड़ के हेरफेर का खुलासा हुआ है। टीम ने आय के छोटे-बड़े सभी श्रोत एवं खर्च की छोटी-छोटी पहलुओं का भी जायजा लिया।

गहन जांच-पड़ताल जारी
जांच पूरी होने के बाद इसमें बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अधिकारी बरामद दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। समीक्षा के बाद स्पष्ट होगा कि करों में कितनी गड़बड़ी की गई है। सभी मोबाइल और लैपटॉप का भी गहन जांच किया जा रहा है। कारोबारी कारु सिंह से जुड़े कुछ बाहरी लोगों से भी टीम ने गहन पूछताछ किया है। शुक्रवार की सुबह इनके कुछ स्टाफ को भी टीम ने उठाया है, जिनके चेहरे हलकान दिख रहे हैं।

  ईडी अधिकारियों की दो गोदरेज पर नजर
अब टीम का पूरा ध्यान घर में मौजूद अत्याधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम से लैस दो गोदरेज पर है। जिसे खोलने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है। चर्चा है कि पैसा गिनने के लिए मशीन लाई गई है। सभी लोगों की नजर टीम के आवास से निकलने तथा आधिकारिक जानकारी देने पर टिकी हुई है। शुक्रवार को सुबह लोग मामले की जानकारी लेने आवास पर पहुंचे। लेकिन केंद्रीय बलों ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। घर में काम करने वाले सहायकों को भी बगैर मोबाइल के कड़ी जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया है।

जेडीयू के इन नेताओं से करीबी संबंध
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अजय कुमार सिंह उर्फ कालू सिंह के 25 ठिकानों पर 22 जून को टीम ने एक साथ धावा बोल दिया। श्रीकृष्ण नगर बेगूसराय स्थित आवास, पटना में बोरिंग रोड सहित दो स्थान, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, ओडिशा एवं कोलकाता में छापेमारी हुई। जिसमें बेगूसराय आवास पर दूसरे दिन भी छापेमारी चल रही है।

बड़े कारोबारी हैं अजय सिंह
कारु सिंह प्रसू इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, ब्रॉडवे डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीपी सिंह एंड शकुंतला देवी फाउंडेशन, न्यू वे बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, जेआरएस कॉनबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, शक्ति अर्थ मूवर्स, जय माता दी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, जिमकेली कॉमोडील प्राइवेट लिमिटेड, जय मंगला स्टील प्राइवेट लिमिटेड, न्यू वे होम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं शक्ति एग्रो रिसोर्स लिमिटेड के निदेशक हैं। केएस कंस्ट्रक्शन सरिया फैक्ट्री के अलावा ओडिशा में खनन का कारोबार करती है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सरकारी ठेका भी लेते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.