कोहराम! बारातियों से भरी कार नदी में गिरी, पांच लोगों की मौत

बारात झारखंड के छतरपुर से नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में आई हुई थी। शादी के पश्चात कार सवार सात बाराती वापस घर लौट रहे थे।

102

बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित कररबर नदी में बारातियों से भरी कार रविवार सुबह पलट गई। घटना में पांच बारातियों की मौत मौके पर ही हो गई,जबकि दो घायल हो गये। सभी मृतक 18 से 19 वर्ष के युवक बताए गए हैं। वे झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे। औरंगाबाद के एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने इस खबर की पुष्टि की है।

इनकी मौत
मृतकों में सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, चंद्रदीप राम के पुत्र अभय कुमार ,उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल है। घायलों में गुंजन कुमार और मुकेश कुमार शामिल है।

लौट रही थी बारात
बारात झारखंड के छतरपुर से नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में आई हुई थी। शादी के पश्चात कार सवार सात बाराती वापस घर लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर कररवार नदी में जा गिरी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.