Uttar Pradesh: पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

भदोही जेल में बंद विजय मिश्रा के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट और संपत्ति हड़पने आदि मामलों में कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं।

190

भदोही जेल (Bhadohi Jail) में बंद बाहुबली से नेता बने विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बड़ी कार्रवाई (Action) की है। मिली जानकारी के अनुसार, भदोही पुलिस (Bhadohi Police) ने विजय मिश्रा की 113 करोड़ रुपये की तीन संपत्तियों (Properties) को कुर्क (Attachment) किया है। भदोही पुलिस ने दिल्ली (Delhi) और प्रयागराज (Prayagraj) की संपत्तियों को किया कुर्क। जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई। यह संपत्ति पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे, दामाद, बेटी और पत्नी के नाम पर है।

बता दें कि विजय मिश्रा के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट और संपत्ति हड़पने आदि मामलों में कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल विजय मिश्रा रेप के मामले में भदोही जेल में सजा काट रहे हैं। 15 मार्च को जिलाधिकारी विशाल सिंह की अदालत ने प्रयागराज के बाघंबरी होम इंस्टीट्यूट योजना स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था। उसी बिल्डिंग में साकेत हॉस्पिटल भी किराये पर चल रहा था। भवन की अनुमानित लागत 35 करोड़ 5 लाख रुपये बतायी गयी है। बताया गया कि यह भवन विजय मिश्र ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्र के नाम से खरीदा था।

यह भी पढ़ें- Fire: ठाणे के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान नष्ट; कोई हताहत नहीं

दिल्ली की संपत्ति भी कुर्क
भदोही पुलिस ने नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आधुनिक सुविधाओं से लैस एक इमारत पर कुर्की की कार्रवाई की है। इसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने नई दिल्ली के आनंद लोक स्थित एक बिल्डिंग को भी कुर्क किया है। इस बिल्डिंग की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। यह बिल्डिंग विजय मिश्रा के बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड थी। अपर पुलिस अधीक्षक तेजबीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज और नई दिल्ली में कुल 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।

कई मामलों में जेल में है विजय मिश्रा
विजय मिश्रा के खिलाफ रेप, हत्या, संपत्ति हड़पने समेत तमाम गंभीर अपराधों में केस दर्ज है। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा से कई बार विधायक भी रह चुका है। वह 3 बार समाजवादी पार्टी के टिकट और 1 बार निषाद पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुका है। विजय मिश्रा की संपत्तियों पर प्रशासन पहले ही कुर्की की कार्रवाई कर चुका है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.