Madhya Pradesh: मंत्रालय की आग पर काबू, फायर ब्रिगेड को आग बुझान में लगे ‘इतने’ घंटे

मंत्रालय भवन की पांचवी मंजिल से शुरू हुई आग अन्य मंजिलों तक भी फैल गई थी। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे।

105

Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल(Capital Bhopal) में मंत्रालय वल्लभ भवन(Mantralaya Vallabh Bhawan) के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल(fifth floor of big building) पर 9 मार्च की सुबह करीब 10 बजे आग लग (caught on fire)गई। देखते ही देखते आग ने चौथी और तीसरी मंजिल को भी चपेट में(Fourth and third floors affected) ले लिया था। आग बुझाने के लिए भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 100 से अधिक दमकलें भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 100 से अधिक दमकलें( More than 100 fire engines from Bhopal, Raisen, Vidisha and more than 100 fire engines from Airport, BHEL and Army)और टैंकर लगाए गए थे, जिन्होंने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ जगहों से धुआं अभी भी उठ रहा है।

मंत्रालय भवन की पांचवी मंजिल से शुरू हुई आग अन्य मंजिलों तक भी फैल गई थी। करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। सेना के जवान बिल्डिंग के ऊपर चढ़े हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आग बुझाने के दौरान एक एसडीआरएफ जवान की आंख में चोट आई है। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

इस वजह से नहीं थे ज्यादा कर्मचारी
महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे और सूत्रों के अनुसार फर्नीचर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंस गए थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया।

धरने पर बैठे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मंत्रालय में लगी आग को जानबूझकर भ्रष्टाचार छुपाने के लिए लगाई गई आग बताया था। वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आगजनी का विरोध करते हुए मंत्रालय परिसर तक पहुंचने की कोशिश करने लगे। लेकिन उन्हें पुलिस ने वल्लभ भवन जाने से रोक दिया। इससे नाराज होकर पटवारी वल्लभ भवन के सामने ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा यह सरकारी आग है, जानबूझ लगाई गई है।

Himachal Pradesh: कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल ,11 विधायक उत्तराखंड के इस शहर में पहुंचे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वल्लभ भवन में लगी आग के संबंध में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ भवन में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। कलेक्टर भोपाल ने सूचना दी कि पुराने वल्लभ भवन में आग लगी है। मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर्स तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश यही होगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.