Bharatpur में पथराव-फायरिंग, उपद्रवी छिप गए तो पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई! जानिये, क्या है प्रकरण

भरतपुर में सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर कहासुनी से शुरू हुई बात पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई।

93

Bharatpur: फेसबुक(Facebook) पर पड़ोसी के परिवार की फोटो लगाकर गालियां लिखने(Case of writing abuses by putting photo of neighbor’s family) को लेकर डीग के नगला कुलवाना गांव(Nagla Kulwana village of Deeg) में तीन दिन से उपद्रव हो रहा है। 8 मार्च को दोपहर तीन बजे बाद फिर पथराव और फायरिंग(Stone pelting and firing) हो गई, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों को छर्रे लग(Two people including a woman were hit by shrapnel) गए। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अब तक 11 लोगों को हिरासत में(11 people in custody so far) ले चुकी है।

पुलिस ने दी जानकारी
कामां थाना इंचार्ज मनीष शर्मा ने बताया कि चार मार्च को नगला कुलवाना गांव के निवासी सुब्बा मेव के घर में शादी थी। इस दौरान उसके पड़ोसी तैयब के बेटे नूरू ने फेसबुक पर सुब्बा मेव के परिवार की फोटो डालते हुए गालियां लिख दीं। इसे लेकर छह मार्च को दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और पथराव हो गया। दोनों पक्षों की ओर से कामां थाने में एक दूसरे के खिलाफ पथराव और फायरिंग का मामला दर्ज कराया गया।

यह है पूरा प्रकरण
8 मार्च को दोपहर को सुब्बा मेव के परिवार के मुकीम, वाजिब खेतों से सरसों के गट्ठर ला रहे थे। रास्ते में उन्हें नूरू मिल गया, जिसने फेसबुक पोस्ट डाली थी। मुकीन और वाजिब की नूरू से कहासुनी हो गई। इससे बौखलाया नूरू घर गया और परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद दोपहर में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। पूरे गांव की गलियों में रोड पर पत्थर पड़े मिले। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग भी की गई। फायरिंग में तैयब पक्ष के वरसीना और फखरू छर्रे लगने से घायल हो गए।

Maharashtra: शरद पवार के पोते रोहित पवार पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘इतने’ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलने पर सीओ देशराज कुलदीप, एडिशनल एसपी सतीश यादव और कामां एसएचओ मनीष शर्मा जाब्ते के साथ नगला कुलवाना गांव पहुंचे। इस दौरान उपद्रवी भागकर घरों और खेतों में छिप गए। एडिशनल एसपी सतीश यादव खुद पिस्टल थामे सर्च अभियान में जुटे। आरोपियों को घरों और खेतों से ढूंढ-ढूंढकर हिरासत में लिया गया।

हिरासत में 11 लोग, दो महिला भी शामिल
दो महिलाओं समेत 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मौके से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, खेतों और मकान में सर्च अभियान शाम साढ़े पांच बजे तक भी जारी रहा। कुल कितने राउंड फायरिंग हुई, इसे लेकर पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। सावधानी के तौर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्ष खेती किसानी और मजदूरी का काम करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.