भाभा अस्पताल या गंदगी का अंबार? जांच की हामी भर प्रशासन ने टरकाया

डॉ. नीलम ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की बदहाली को जल्द ही दूर किया जायेगा।

168

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा पश्चिम भाभा अस्पताल (Bhabha Hospital) में हर छोटे-बड़े वर्ग के लोग बीमारी (Disease) का इलाज कराने आते हैं। यह अस्पताल मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) के अंतर्गत आता है। इसमें कोई शक नहीं कि भाभा अस्पताल में अच्छा इलाज (Treatment) उपलब्ध है। आपने सुना होगा या अपनी आंखों से देखा होगा कि आज भी अस्पताल में साफ-सफाई (Cleanliness) का अभाव है। प्रशासन (Administration) और अस्पताल के अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।

मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़
जब हिंदुस्तान पोस्ट मीडिया के प्रतिनिधि ने भाभा अस्पताल में साफ-सफाई का जायजा लेने का दौरा किया, तो पता चला कि अस्पताल में कई ऐसी सुविधाएं हैं जो बदहाल हैं और अस्पताल में आने वाले लोगों और मरीजों के सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान से लेकर बिहार तक महिलाओं पर अत्याचार: अनुराग ठाकुर

शौचालय में गंदगी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमरजेंसी वार्ड में जाने के लिए फर्श की कुछ ऐसी व्यवस्था है, पूरा फर्श पानी से गीला है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अस्पताल के ऊपर से बारिश का पानी गिर रहा है। जब प्रतिनिधि ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शौचालय का दौरा की तो मूत्रालय में फ्लश करने की सुविधा थी, लेकिन उस फ्लैशर का नल टूटा हुआ था और शौचालय में काफी गंदी बदबू आ रही थी।

डॉ. नीलम से मुद्दे पर बात
इस विषय पर डॉ. नीलम ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की बदहाली को जल्द ही दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम खुद इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से काम कर रहे हैं और आपने जो जानकारी हमें दी है उसके आधार पर हम जल्द ही इसे ठीक कर देंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.