रेलवे में मदद मांगने वालों से रहे सावधान, खबर पढ़कर खुल जाएंगी आपकी आंखें

ट्रेन सफर के दौरान किसी की मदद करने की अगर आप सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हो सकता है आप चोर गैंग के झांसे में फंस रहे हों।

696

हम सभी ट्रेन का सफर कभी न कभी जरूर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है की ट्रेन के सफर में किस तरह की सावधानी रखने की जरूरत है। ट्रेन सफर के दौरान किसी की मदद करने की अगर आप सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हो सकता है आप चोर गैंग के झांसे में फंस रहे हों।

कानपुर जीआरपी ने दो चोरों को दबोचा
कानपुर जीआरपी ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी भी ट्रेन से करते थे और चोरी का माल भी ट्रेन में बेच देते थे। शीबू और दीपू चौहान नाम के यह चोर अलग तरह से चोरी करते थे। इनका मुख्य टारगेट तब होता था, जब ट्रेन स्टेशन के आउटर पर आती थी। उस समय ये माल चोरी करके ट्रेन के धीमे होते ही उतर कर फरार हो जाते थे। दुबला पतला शरीर होने के कारण इनको चोरी करने में आसानी होती थी।

Chhath festival: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मजबूरी बताकर बेच देते थे चोरी के माल
सीओ जीआरपी संजीव कुमार ने18 नवंबर को बताया कि ये लोग चोरी को ट्रेन या रेलवे स्टेशन के आस पास अपनी झूठी मजबूरी बता कर बेच देते थे। कभी ये अपनी गरीबी का झूठा बहाना बनाते थे, तो कभी घरवालों की झूठी बीमारी का। आई फोन, सैमसंग जैसे महंगे मोबाइल और सोने के झुमके देखकर लोग इनके झांसे में आ जाते थे और सामान खरीद लेते थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.