पुलिस टीम पर हमला कर छीन ली थी राइफल, अब भुगत रहे हैं किए की सजा!

गुलाब उर्फ गुल्ला निवासी घोड़ाबाव ने तिरला थाने पर कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर खरबारी के सुग्गा पुत्र सरदार के पास होने की शंका जाहिर की थी।

103

मध्य प्रदेश के धार जिले में 14 मई को सुबह 6 बजे तिरला थाना अंतर्गत ग्राम घोड़ाबाव की गुमशुदा महिला की तलाश करने गए 3 पुलिसकर्मियों पर ग्राम खरबारी में आदतन अपराधी सुग्गा के साथ उसके परिवारजनों ने पत्थर बरसा कर घायल कर दिया था और पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी थी। आरोपियों ने एक राइफल भी छीन ली थी। मामले में तिरला पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा रायफल भी बरामद कर ली है।

ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध : मारियुपोल के कारखाने में फंसे 600 घायल सैनिकों का बचना है मुश्किल! ये है कारण

यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब उर्फ गुल्ला निवासी घोड़ाबाव ने तिरला थाने पर कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर खरबारी के सुग्गा पुत्र सरदार के पास होने की शंका जाहिर की थी। जिस पर 14 मई सुबह तिरला थाने से मनीष भगोरे एएसआई, महेंद्र राजपूत आरक्षक, प्रकाश भाभर हेड कांस्टेबल आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचे व महिला संगीता की खोज की। जैसे ही पुलिसकर्मियों को महिला मिली, वैसे ही महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुकिसकर्मियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। इससे तीनों पुकिसकर्मी घायल हो गए। वहीं हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया। जिससे कुत्ते ने बुरी तरह से कांस्टेबल के पैर में काट कर भी जख्मी कर दिया। तीनों पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे थाने पर आए और सूचना दी। जिसके बाद धार से बड़ी मात्रा में पुलिसबल व वज्र वाहन आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचा और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने प्रमुख आरोपी सुग्गा उर्फ छुग्गा पिता सरदार अमलियार परिवार के सदस्य चेना पिता सरदार, धोन्डु पिता सरदार, निहाल पिता सरदार, राधीया पिता सरदार, सुकिया पिता ऊंकार, केकडिया पिता सुकिया, बनसिह पिता ऊंकार को गिरफ्तार करने में सफलता की। इस दौरान पुलिस से छीनी गई 302 बोर की राइफल भी बरामद की। मामले में तिरला पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 395, 307, 353,332,147, 148, 289, 427 भादवि में प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.