मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे एक ऐसे अधिकारी हैं, जिनका पुलिस करियर में दूसरी बार निलंबन हो रहा है। उन्हें शनिवार रात लंबी पूछताछ के बाद एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था। उनको लेकर आक्रामक हुआ विपक्ष अब आरोपों का पिटारा खोलकर बैठ गया है। जिसमें अब डैढ़ सौ करोड़ रुपए के धन उगाही का मामला सामने आया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार बरामदगी मामले में गिरफ्तार और निलंबित सहायक पुलिस अधिकारी सचिन वाझे पर एक और गंभीर आरोप लगा है। मुंबई के भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी विधायक नितेश राणे ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा है कि वाझे ने आइपीएल में सट्टा लगानेवाले सटोरियों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए का हफ्ता मांगा था। इस मामले में भी एनआईए को जांच करनी चाहिए।
वाझे पर गंभीर आरोप
नितेश राणे ने मीडियाकर्मियो से बात करते हुए कहा कि आइपीएल एक अच्छे उद्देश्य के लिए शुरू की गई है। इसमें देश के नये खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है और भविष्य में वे देश के लिए खेलते हैं। लेकिन इस पर भी सटोरिए सट्टा लगाने से बाज नहीं आते। इन सटोरियो से वाझे हफ्ता मांगते थे। वह उन्हें फोन कर कहते थे कि मुझे तुम्हारे बारे में सब खबर है। तुम्हारा लोकेशन भी मुझे मालूम है। तुम लोगों को अगर छापेमारी और कानूनी कार्रवाई से बचना है तो डेढ़ सौ करोड़ रुपए देना होगा।
सचिन वाझेंचे गुणगान करणारी मंडळी आता मोठ्या संख्येने पुढे येत आहेत. सचिन वाझेंकडे असे काय आहे, ज्यामुळे सगळ्यांना त्याची वकिली करावी लागते आहे. – @NiteshNRane pic.twitter.com/w1lshcO7Ut
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) March 15, 2021
ये भी पढेंः जानें वो सात बिंदु जो साक्ष्य हैं ‘ज्ञानवापी परिसर’ है श्रीकाशी विश्वनाथ की संपत्ति!
मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता कर रहे हैं बचाने की कोशिश
नितेश राणे ने कहा कि एक मामूली सहायक पुलिस निरीक्षक इतना बड़ा कांड करता है और फिर उसके बचाव में खुद राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उतर आते हैं। यह आश्चर्य की बात है। सामना के संपादक और अन्य नेतओं की मंडली बताते हैं कि सचिन वाझे तो बड़े नेक इंसान हैं। उनकी कोई गलती नहीं है। यह समझना मुश्किल नहीं है कि वे इस तरह की बात क्यों करते हैं? शिवसेना उसको बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? मुख्यमंत्री( उद्धव ठाकरे) एक मामूली एपीआई की वकालत क्यों कर रहे हैं? नीतेश राणे ने इस तरह के कई सवाल दागे।
अस्पताल में भर्ती
इस बीच अस्वस्थ होेने की शिकायत करने पर सचिन वाझे को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 14 मार्च को उन्हें एनआईए की विशेष अदालत ने उन्हें 25 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।
Join Our WhatsApp Community