Chhattisgarh: बस्तर में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी, 12 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर से सड़क हादसे की खबर आ रही है। रातेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

97

बस्तर (Bastar) जिले के रतेंगा (Ratenga) में शनिवार (30 मार्च) को सीआरपीएफ (CRPF) 188 बटालियन की एफ कंपनी (F Company) के जवानों (Soldiers) से भरी एंबुलेंस (Ambulance) पलट गई। हादसे में 12 जवान जिसमें मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी घायल (Injured) शामिल हैं। इन घायलों में से 08 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है, चार जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले के ग्राम रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस दुर्घटना में शामिल सभी जवान चुनावी ड्यूटी के लिए कोंडागांव जा रहे थे। इस हादसे में 11 जवान और चालक घायल हुए हैं। मोड़ पर वाहन सड़क से नीचे उतरने व एक बड़े गड्ढे में टाॅयर फंसने से एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। फिलहाल सभी जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा कारणों के चलते जवान एंबुलेंस आदि वाहन का भी उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें- Satyendar Jain: कम नहीं हो रहीं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, धन उगाही मामले की होगी सीबीआई जांच

एंबुलेंस वाहन दुर्घटनाग्रस्त
हादसे में घायल जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के अचानक स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण गाड़ी पलट गई। मालूम हो कि सुरक्षा कारणों से जवान एंबुलेंस आदि वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। हादसे में एंबुलेंस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.