Kota: 16 वर्षीय छात्र महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर जयपुर पहुंचा, ऐसे हुआ खुलासा

11 सितंबर को फरियादी ने अपने नाबालिक बेटे की गुमशुदगी थाना जवाहर नगर पर दर्ज कराते बताया कि कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा उसका बेटा 9 सितंबर को बिना बताए कहीं चला गया।

255

सोशल मीडिया पर जान पहचान के बाद कोटा में कोचिंग कर रहा एक 16 वर्षीय छात्र महाराष्ट्र की एक 14 वर्षीय बालिका को लेकर जयपुर पहुंचा। जयपुर से मुंबई भागने के बीच कोटा जंक्शन पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट व थाना जवाहर नगर पुलिस ने 13 सितंबर की रात दोनों को हिरासत में लिया।

बेटे के गुम होने की पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को फरियादी ने अपने नाबालिग बेटे की गुमशुदगी थाना जवाहर नगर पर दर्ज कराते बताया कि कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा उसका बेटा 9 सितंबर को बिना बताए कहीं चला गया। गुमशुदा बालक की तलाश के दौरान जानकारी में आया कि कोटा से ट्रेन में बैठकर वह 10 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा और सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को लेकर जयपुर चला गया।

महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाली थी बच्ची
एसपी चौधरी ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की थाना देवली जिला वर्धा महाराष्ट्र में दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिक बच्चों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल उमा शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है।

ISIS को एनआईए ने दिया झटका, षड्यंत्रकारी अराफात पर बड़ी अपडेट

वर्धा पुलिस को दी गई सूचना
इस दौरान आसूचना संकलन व तकनीकी स्त्रोत से दोनों बच्चों के जयपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में होने की सूचना मिली। मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना जवाहर नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रात 11 बजे कोटा जंक्शन पहुंची ट्रेन में सूझबूझ हुए दूरदर्शिता से दोनों बच्चों को तलाश कर दस्तयाब किया। बालिका के दस्तयाब होने की सूचना वर्धा पुलिस को दे दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.