मुरादाबादः 25 हजार के इनामी समेत 45 आरोपी और 207 वारंटी गिरफ्तार! जानिये, क्या है प्रकरण

मुरादाबाद परिक्षेत्र के पांचों जनपदों में इनामी, वारंटी, फरार आरोपितों को दबोचने के लिए चलाए गए अभियान में 25 हजार के इनामी समेत 45 आरोपित बदमाश और लंबे समय से फरार चल रहे 207 वारंटियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

152

पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर के आदेश पर मुरादाबाद परिक्षेत्र के पांचों जनपदों में इनामी, वारंटी, फरार आरोपितों को दबोचने के लिए चलाए गए अभियान में 25 हजार के इनामी समेत 45 आरोपित बदमाश और लंबे समय से फरार चल रहे 207 वारंटियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

डीआईजी शलभ माथुर ने इनामी बदमाश वारंटी, वांटेड और गुंडा एक्ट के आरोपितों की धरपकड़ के लिए अभियान के तहत काम करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत 10 जून की रात्रि 01 बजकर 30 मिनट से 11 जून की सुबह तक परिक्षेत्र के पांचों जिलों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुरादाबाद जिले में 42 वारंटी और गोकशी के तीन वांछित आरोपित पकड़े गए। जबकि चार आरोपित अन्य मामलों में गिरफ्तार हुए।

बंगाल के श्रीधाम मंदिर पर हमला, शुभेंदु ने केंद्र से की ये मांग

बिजनौर में हुई गिरफ्तारी
इसी तरह बिजनौर पुलिस 65 वांटरी, 2 गैंगस्टर के आरोपित और 20 अन्य मामलों के आरोपितों को गिरफ्तार किया। अमरोहा में 52 वारंटी और 11 वांछित आरोपित पकड़े गए। रामपुर पुलिस ने इसी समयावधि में 35 वारंटी और एक वांटेड आरोपित को दबोचा। इसके अलावा रामपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित अरजुम उर्फ अंजुम निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। संभल जिले में भी 13 वारंटी और 3 वांछित आरोपित गिरफ्तार किए गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.