Greater Noida: आम्रपाली बिल्डिंग लिफ्ट हादसा, 4 और मजदूरों की मौत; कुल आंकड़ा 8 पहुंचा

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

231

आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट (Amrapali Dream Valley Project) में शुक्रवार को हुए लिफ्ट (Lift) हादसे (Accidents) में पांच लोगों का सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल ( District Hospital) में इलाज चल रहा है। इनमें से चार लोगों की मौत शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे हुई।

इससे पहले हादसे में चार लोगों की मौत (Dead) हो गई थी। मृतकों की कुल संख्या 8 हो गई है। एक का फिलहाल आईसीयू (ICU) में इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और अन्य अधिकारी सेक्टर 39 स्थित अस्पताल पहुंच रहे हैं। मृतकों के परिजनों की पुष्टि और पंचनामा के बाद प्रशासन मृतकों के नामों की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें-

14वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने मीडिया को बताया कि हादसा बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी एक मूर्ति के पास ‘आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी’ की निर्माणाधीन साइट पर हुआ। शुक्रवार सुबह यहां काम करने वाले कर्मचारी 14वीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सर्विस लिफ्ट टूट गई और चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मरने वालों की पहचान हो गई
हसदे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान हो गई है। इसमें इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली (बिहार), अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल (बिहार), विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल (बिहार), आरिस खान निवासी ग्राम सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जनपद मो. अमरोहा, कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल कन्नौज, अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा और मान अली पुत्र मेहराज अली अमरोहा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.