पाकिस्तानी सेना के 14 सैनिकों की मौत, सच्चाई बताने से भी भाग रही पाक आर्मी

लूचिस्तान में हुआ आतंकी हमला अबतक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।

748

पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 03 नवंबर को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक (soldiers) मारे गए।

सेना पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
बलूचिस्तान में हुआ आतंकी हमला (terrorist attack) अबतक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिकों के दो वाहन पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे।

मीडिया शाखा ने नहीं दी पूरी जानकारी
बयान के मुताबिक, आतंकियों की खोज में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में डोली धरती, जानें कितनी थी तीव्रता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.