Uttarakhand: पहाड़ों की रानी मसूरी में ‘विन्टरलाइन कार्निवाल-2023 का हुआ आगाज, ऐसे किया गया शुभारंभ

विन्टरलाईन कार्निवाल के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति प्रदर्शित होती है, कार्निवाल में देश-विदेश से पर्यटक/सैलानी आते हैं तथा इसका आनन्द लेते हैं।

139

Uttarakhand: प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल और मंत्री गणेश जोशी ने पहाड़ों की रानी मसूरी(Mussoorie, Queen of Hills) में 27 दिसंबर को ‘विन्टरलाइन कार्निवाल-2023’ कार्यक्रम(Winterline Carnival-2023 Program) का फ्लैग ऑफ व हवा में गुब्बारे उड़ाकर विधिवत शुभारम्भ(Formal inauguration by blowing balloons in the air) किया।

सबसे सुन्दर हिल स्टेशन में से एक
मंत्री सुबोध उनियाल(Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि मसूरी जो कि देश के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन में से एक है और मसूरी में जिस प्रकार से पर्यटकों की भीड़ है, ये सभी देश-विदेश में एम्बेसडर का कार्य करते हुए देश-दुनिया में मसूरी के कार्निवाल एवं उत्तराखण्ड राज्य की सुन्दरता एवं संस्कृति के बारे में बताएंगें। इससे मसूरी को इसका फायदा मिलेगा साथ ही संस्कृति के प्रसार का भी लाभ मिलेगा।

कार्निवाल में आते हैं देश-विदेश से पर्यटक
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है। विन्टरलाईन कार्निवाल के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति प्रदर्शित होती है, कार्निवाल में देश-विदेश से पर्यटक/सैलानी आते हैं तथा इसका आनन्द लेते हैं। आज पूरे प्रदेश की झलक मसूरी कार्निवाल में प्रदर्शित हो रही है, जो कि संस्कृति के आदान-प्रदान का बहुत बड़ा माध्यम है। उन्होंने इसकी सफलता की कामना की तथा आहवान किया कि मसूरी आए और इसका लुप्त उठाएं।

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के स्वागत को बेताब श्री राम की नगरी

सर्वे ग्राउण्ड से लाइब्रेरी चौक तक निकाली गई शोभा यात्रा
27 दिसंबर के कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में कैमल बैक रोड पर बर्ड वॉक (जबरखेत रिजर्व ) में सैलानियों ने प्रतिभाग किया। लैण्डोर बाजार में हरिटेज वॉक कार्यक्रम के साथ ही अपरान्ह से सर्वे ग्राउण्ड से लाइब्रेरी चौक तक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोककलाकारों सहित स्थानीय लोगों एवं सैलानियों ने प्रतिभाग किया। लाइब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंड तथा सीआरपीएफ बैण्ड की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा। बजे छोलिया डांस की प्रस्तुति (छोलिया ग्रुप पिथौरागढ़ द्वारा), जनजाति लोक कला समिति चकराता की ओर से जौनसारी लोक कला की प्रस्तुति, रात्रि 08 बजे गढ़वाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम तथा नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में सांय 07 बजे से पद्मश्री बंसती बिष्ट की प्रस्तुति और रात्रि 08 बजे लोक कलाकार रेशमा शाह की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व विधायक/ उत्तराखंड क्रिकेट अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.