Weather Update: दिल्ली-नोएडा में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

शनिवार शाम और रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ने के आसार है।

92

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अप्रैल की शुरुआत भीषण गर्मी (Summer) के साथ हुई। पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम गर्मी सता रही है। इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अच्छी खबर दी है। आईएमडी (IMD) ने आज और कल येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। दोनों दिन तेज धूल भरी आंधी (Storm) के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है। इसके बाद अगले छह से सात दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी।

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में गर्मी का खासा असर देखने को मिल रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ,हालांकि, देश में मौसम का मिजाज कुछ दिनों के लिए बदलने वाला है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: केएल राहुल ने मयंक यादव की चोट के बारे में दी जानकारी, कहा- उन्हें अभी आराम की जरूरत

बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.