यूपी निकाय चुनाव: थमा दूसरे चरण के लिए प्रचार, 11 मई को मतदान

दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए प्रचार का शोर 9 मई की शाम छह बजे थम गया।

126

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे निकाय चुनाव (Civic Elections) के दूसरे चरण का मतदान (Voting) 11 मई को है, जिसके लिए प्रचार नौ मई की शाम छह बजे थम गया। जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर जिलों में चुनाव प्रेक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा। यह चुनाव सात नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है। साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत और 3495 सदस्य नगर पंचायत पद के लिए होगा। कुल 370 निकायों और 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है। इस चरण में मत 1,92,32,004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,02,16,992 और महिला मतदाताओं की संख्या 90,15,012 है। इस चरण में प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने सभी मतदाताओं तक पहुंचने की पूरी कोशिश की। उधर, जिलों में पर्यवेक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वह न सिर्फ जुलूस, रैली आदि पर नजर रखेंगे बल्कि चुनाव की पूरी तैयारियों पर भी नजर रखेंगे। कहा गया है कि हर गंभीर मामले की जानकारी चुनाव आयोग से साझा की जाए।

यह भी पढ़ें- ओडिशा के कालाहांडी में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी

मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग
दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की जरूरत के मुताबिक वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग की जाए। इसको लेकर सोमवार को आईजी कानून व्यवस्था डॉ. संजीव गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र की निर्धारित सीमा में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश न करे। मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अवसर दिया जाना चाहिए। लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाए।

देखें यह वीडियो- डायबिटीज से लेकर बुखार तक में फायदेमंद है पनीर के फूल, जानिए इसके उपयोग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.