Weather Update: भीषण गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, तापमान 40 के पार

अपैल महीने के प्रथम सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह तेज गर्मी और उमस के बीच भारी गर्मी पड़ रही है। दोपहर का पारा 40 डिग्री पार हो गया।

125

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी साहित जिले में बीते कई दिनों से तेज गर्मी (Intense Heat) ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इन दिनों दिन का पारा 40 (Mercury 40) पार कर गया है। भीषण गर्मी (Heat) के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। दोपहर में गर्मी की चुभन व उमस (Prickling and Humidity) से लोग परेशान है। उमस के कारण शरीर पसीना से तरबतर हो रहा है। गर्मी और उमस के चलते कूलर-पंखें भी काम नहीं कर रहे हैं।

अपैल महीने के प्रथम सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह तेज गर्मी और उमस के बीच भारी गर्मी पड़ रही है। दोपहर का पारा 40 डिग्री पार हो गया। लोग गमछा व स्कार्फ पहनकर चलते रहे। भीषण गर्मी से बचने बाइक व स्कूटी पर युवक-युवतियां तेज धूप में स्कार्फ लेकर चलती दिखाई दीं। वहींं कई महिलाएं छतरी लेकर चलती रही। गर्मी के चलते मुंह दिनभर सूखता रहा। आसमान में बादल छाने के साथ भारी उमस शुरू हो गया। शासकीय दफ्तरों और घरों में कमरों के भीतर कूलर व पंखा चलने के बाद भी शरीर से पसीना निकलता रहा। चिपचिपी गर्मी से लोगों बेचैन रहे। 40 डिग्री तापमान के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। 3 अपैल को 40 डिग्री तापमान के बीच अचानक मौसम में बदलाव हुआ था। ठंडी हवाओं के साथ धमतरी समेत आसपास गांवों में कुछ समय के लिए हल्की वर्षा व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में बदलाव होने से लोगों ने राहत ली थी, लेकिन दो दिनों में पुन: भीषण गर्मी रही।

यह भी पढ़ें- Amethi Lok Sabha: कांग्रेस को अमेठी लोकसभा सीट पर नहीं मिल रहे उम्मीदवार, अनिश्चितता बरकरार

मौसम में स्वास्थ्य का रखें ख्याल
डाक्टर जेएस खालसा का कहना है कि तेज गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखना आवश्यक है। जरूरी कार्य होने पर ही दोपहर में घरों से बाहर निकले अन्यथा कूलर व पंखा के बीच रहकर आराम करें। टोपी पहनकर घरों से बाहर निकले। वहीं सिर में गमछा ढककर चलें। गर्मी के बीच शरीर में पानी की कमी होने न दें। समय-समय पर पानी पीते रहें। (Weather Update)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.