Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad: सेवार्थ विद्यार्थी का उद्देश्य जरूरतमंद के लिए बुक बैंक की स्थापना करना: गिरिराज सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सेवार्थ विद्यार्थी मेरठ प्रांत मुरादाबाद महानगर में करियर काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन।

79

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) की सेवार्थ विद्यार्थी मेरठ (Sevarth Vidyarthi Meerut) प्रांत मुरादाबाद महानगर (Moradabad Metropolitan) में गुरुवार को करियर काउंसलिंग (Career Counselling) का सेमिनार (Seminar) ओम भवन हरपाल नगर के सेमिनार हाल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ. विशेष गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अंकित गुप्ता सर्जन कोठीवाल डेंटल कालेज, मुख्य वक्ता सेवार्थ विद्यार्थी मेरठ प्रांत प्रमुख गिरिराज सिंह, संयोजक छविनाथ अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें- Shiva Samvad: शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर व्याखानमाला का आयोजन, प्रसिद्ध इतिहासकार होंगे शामिल

मुख्य वक्ता गिरिराज सिंह ने करियर काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं मेम आने वाली समस्याओं के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप के बारे में भी बताया। गिरिराज सिंह ने सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा समाज में किए जा रहे कार्य को लेकर कहा कि हम समाज में ऐसे छात्र/छात्रा जो गरीब हैं उनके लिए बुक बैंक की स्थापना करना और मलिन बस्ती के गरीब विद्यार्थियों को पुस्तक वस्त्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहते हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि पहले हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए उसके बाद उसकी पूर्ति हेतु पूर्ण ऊर्जा के साथ जुट जाना चाहिए। हमें तब तक प्रयास करना चाहिए जब तक हम अपने उद्देश्य को पूर्ण न कर लें।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.