Mumbai: गणेश प्रतिमा पर मुहर मारना अवैध, पालकमंत्री लोढ़ा ने दर्ज कराई आपत्ति

197

गणेश प्रतिमा पर स्टांप मारने को अवैध बताते हुए पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने महानगरपालिका में आपत्त दर्ज कराई है। गणेशोत्सव अब कुछ ही दिन दूर है, पर्यावरण पूरक और अन्य मूर्तियों के बीच अंतर को समझने के लिए, बीएमसी की ओर से अलग-अलग तरह के स्टांप मारने का आदेश दिया गया था। इसी के अनुरूप पर्यावरण अनुपूरकों और अन्य मूर्तियों पर मोहर लगाई जा रही है। इससे दोनों प्रकार की मूर्तियों की पहचान करना संभव हो जाता है।

चूंकि गणेशोत्सव लाखों हिंदुओं की भावनाओं का विषय है, इसलिए मुंबई उपनगरीय जिला पलक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बीएमसी के आयुक्त और प्रशासक इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर मांग की है कि इस निर्णय के बजाय कोई अन्य विकल्प खोजा जाना चाहिए।

मूर्तियों पर मोहर या रंग लगाना उचित नहीं
लोढ़ा ने लिखा है, ”गणेशोत्सव बहुत ही श्रद्धापूर्ण और भक्तिमय त्योहार है। इस त्योहार का मुंबई में विशेष महत्व है। हर व्यक्ति बप्पा की मूर्ति को पवित्र मानकर उनकी पूजा करता है। इसलिए त्योहार के दौरान इस बात का ध्यान रखना होता है कि किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे।” इस पृष्ठभूमि में, लोढ़ा ने इस पत्र में कहा, ”मूर्तियों पर मोहर लगाना या रंगना उचित नहीं है। इससे लाखों हिंदुओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं।”

गणेशोत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे इन ट्रेनों में बढ़ाएगी कोच

विकल्प पर विचार-विमर्श जारी
लोढ़ा ने कहा,”मुंबई उपनगरीय जिला पालक मंत्री मंगल प्रभात ने कहा, “पर्यावरण-अनुकूल और अन्य मूर्तियों के बीच अंतर को समझने के लिए, मूर्ति पर कोई रंग या मोहर नहीं लगाई जानी चाहिए, इसके बजाय हम एक और विकल्प खोजने के बारे में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल से बात कर रहे हैं।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.