Ram Mandir Pran Pratisthan: बाबा की नगरी में ऐसा रहा माहौल

बाबा विश्वनाथ की नगरी के छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान राम की विधिवत पूजा पाठ,अखंड रामचरित मानस के पाठ के बाद भंडारा का आयोजन हुआ।

195

Ram Mandir Pran Pratisthan:अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा(Life consecration of Lord Shriramlala) के अवसर पर 22 जनवरी को काशीपुराधिपति की नगरी (City of Kashipuradhipati) भगवान राम की भक्ति(devotion to lord ram) में आकंठ लीन रही। भगवान रामलला के प्रति लोगों ने अगाध निष्ठा दिखाई। सुबह से घरों और मंदिरों के साथ सार्वजनिक जगहों पर लोग सुंदरकांड के पाठ(People recite Sunderkand in public places) के बाद हवन पूजन करते रहे।

अखंड रामचरित मानस के पाठ के बाद भंडारा का आयोजन
नगर के छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान राम की विधिवत पूजा पाठ,अखंड रामचरित मानस के पाठ के बाद भंडारा का आयोजन हुआ। वहीं छोटे-छोटे दुकानदारों ने कहीं चाय तो कही नाश्ता राहगीरों में बंटवाया। शहर के कुछ हिस्सों में कई चाय विक्रेताओं ने पूरे दिन लोगों को मुफ्त में चाय पिलाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी जताई।

Assam: आज से देश में रामराज्य…! जानिये, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री सरमा ने क्या कहा

बाइक रैली में लगाते दिखे जय श्री राम के नारे
शहर में युवा बाइक रैली निकाल हाथों में श्रीराम नाम का झंडा लेकर जय श्री राम लगाते हुए खुशी जताते रहे। कई जगहों में महिलाओं ने भी शोभायात्रा निकाल भगवान राम के प्रति आस्था दिखाई। पूरे शहर में युवा जगह-जगह डीजे पर रामभक्ति के गीतों पर थिरकते रहे। सड़कों और गलियों में युवाओं का हुजूम दिखे तो कहीं गगनभेदी रामनाम की गूंज रही। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.