Ramlala Pran Pratistha: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ 21 जनवरी को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में होगा।

149

Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या(Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव(Pran Pratistha Mahotsav of the grand temple of Lord Shri Ram) के अवसर पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ(Pratap Gaurav Kendra National Shrine of Udaipur) में राम चरित मानस का अखण्ड पाठ(Unbroken text of Ram Charit Manas) होगा। इसके साथ ही गौरव केन्द्र परिसर को सजाया जाएगा तथा 5100 दीयों की दीपमालिका(Deepmalaika of 5100 lamps) सजाकर आतिशबाजी भी की जाएगी। दो दिन तक होने वाले इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र दीयों से बना राम मंदिर का प्रतिरूप(Center of attraction: Model of Ram temple made of lamps) होगा।

21 जनवरी से दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ 21 जनवरी को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में होगा। 21 जनवरी को सुबह 9 बजे राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा। प्रताप गौरव केन्द्र से जुड़े सदस्यों सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की टोली अखण्ड राम चरित मानस पाठ करेगी।

 22 जनवरी सुबह 9 बजे तक चलेगा अखण्ड पाठ
यह अखण्ड पाठ 22 जनवरी सुबह 9 बजे तक चलेगा। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के साथ भजन-कीर्तन शुरू होंगे, जो 11 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 11 से एक बजे तक अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। इसके लिए वहां बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर भक्तिधाम में महाआरती होगी और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भक्तिधाम में विराजित आराध्यों के समक्ष 51 किलो लड्डू का भोग धराया जाएगा।

शाम को 5100 दीयों की सजाई जाएगी दीपमालिका
सक्सेना ने बताया कि 21 व 21 जनवरी को प्रताप गौरव केन्द्र परिसर को रोशनी से सजाया जाएगा। 22 जनवरी शाम को 5100 दीयों की दीपमालिका सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गौरव केन्द्र में कला के अनूठे उदाहरण के रूप में दीयों से राम मंदिर का प्रतिरूप बनाया जाएगा और दीयों से जय श्रीराम भी लिखा जाएगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक तीन दिन गौरव केन्द्र के दर्शन शुल्क में छूट रहेगी। गौरव केन्द्र के दर्शन 50 रुपये में किए जा सकेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.