काशी, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के इन 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में 28 जून तक आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि चक्रावाती तूफान बिपरजाॅय का असर अब पूरी तरह समाप्त हो गया है।

239

उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग ने 25 जून को प्रदेश के 43 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। कानपुर मंडल समेत प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, सहारानपुर, नोएडा एवं अन्य इलाकों में 24 जून की रात को बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने 25 जून को बताया कि 28 जून तक उत्तर प्रदेश में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। चक्रावाती तूफान बिपरजाॅय का असर अब पूरी तरह समाप्त हो गया है। बिपरजॉय और बंगाल की खाड़ी में आए नए चक्रवात की वजह से उत्तर प्रदेश की तरफ मानसून तेजी से आगे बढ़ा है। इसका ही नतीजा रहा कि मानसून जहां 28 जून के आसपास आना था, वहीं चार दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौमस विभाग के मुताबिक मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल , बरेली, बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बराबंकी, लखीमुपर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.