प्रधानमंत्री ने Ramayana के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन किया साझा, आप भी सुनें

172

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने रामायण (Ramayana) के भावुक शबरी प्रसंग (Shabari incident) पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन साझा किया (shared hymns) है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा (Consecration of life in Ayodhya) का अवसर सभी को प्रभु श्री राम (Prabhu Shri Ram) के जीवन और आदर्शों से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का स्मरण करा रहा है।

Ram Mandir: सोशल मीडिया पर जय श्री राम के साथ दिन की शुरुआत, एक्स पर ट्रेंड कर रहा है राम मंदिर

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा है;
“अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है। #ShriRamBhajan ”

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.