Ahmedabad-Jamnagar सहित इन आठ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर, 2023 से शुरू होगा।

204

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितंबर को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ वे उदयपुर-जयपुर, पटना-हावड़ा, रांची-हावड़ा, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच अन्य 8 वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे पूरी तरह तैयार
जामनगर-अहमदाबाद स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे पूरी तरह तैयार है। रिक्लाइनिंग और आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन आदि के जरिये यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करेगी।

पश्चिम रेलवे ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से 17.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे जामनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 22926 जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 26 सितंबर, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन जामनगर से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी तथा बुधवार को नहीं चलेगी।

खास बातेंः
-यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर और राजकोट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे हैं। ट्रेन संख्या 22925 और 22926 की बुकिंग 24 सितंबर, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Udhampur: शेर गली टनल के पास भारी भूस्खलन! जानिये, राजमार्ग कब तक खुलने की है संभावना

-ठाकुर ने आगे कहा कि एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 20979/20980 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर होगा। उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 20979 उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ 09.25 बजे पहुंचेगी और 09.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ 19.45 बजे पहुंचेगी और 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.