Prime Minister ने झारखंड के युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सौंपे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है, बल्कि मिशन कर्मयोगी है, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करेगा।

175

प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 28 अक्टूबर को रांची सहित देशभर के 37 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया। रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सर्वाधिक रेलवे के 85, डाक विभाग के 24, डिफेंस सेवा में 06 और बैंकिंग सेवा में 06 युवा शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है, बल्कि मिशन कर्मयोगी है, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करेगा। मेले में सांसद संजय सेठ, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल के अलावा रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

नौकरी प्राप्त करने वालों ने जताई खुशी
बैंक पीओ में चयनित अर्चिता मिश्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आज के दिन का इंतजार वो लंबे समय से कर रही थी। उनका चयन केनरा बैंक में हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी के इस पहल की सराहना की है। डिफेंस सेवा में चयनित होने वाले कुंदन कुमार दुबे काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन होता रहे, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलता रहेगा।

रोजगार मेला समारोह का आयोजन
उधर, धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में 28 अक्टूर को रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धनबाद में 173 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देशभर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

मध्य प्रदेश में टूटी कांग्रेस, अमित शाह की मौजूदगी में ये वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल

हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह
इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 533 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसमें धनबाद में 173, हाजीपुर में 81, पटना में 133 एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में 147 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.