Delhi: कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, विज्ञान भवन में होगा कार्यक्रम

कॉन्फ्रेंस में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ एशिया-प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर शामिल होंगे।

177

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (3 फरवरी) की सुबह लगभग 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (Commonwealth Legal Education Association) कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (Commonwealth Attorneys and Solicitors General Conference) का 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। यह जानकारी केंद्र सरकार (Central Government) के पत्र सूचना कार्यालय ने उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में दी।

पीआईबी के अनुसार, इस कॉन्फ्रेंस का विषय है। “न्याय वितरण में सीमा-पार चुनौतियां”। कॉन्फ्रेंस में कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों (न्यायिक परिवर्तन और कानूनी कार्य प्रणाली के नैतिक आयाम, कार्यकारी जवाबदेही और अन्य बातों के अलावा आधुनिक कानूनी शिक्षा पर पुन: ध्यान) पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Income Tax Return दाखिल करने के लिए आईटीआर फॉर्म-2, 3 और 5 अधिसूचित

इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ एशिया-प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर शामिल होंगे। इस दौरान चुनौतियों के समाधान का रोडमैप विकसित करने के उद्देश्य से विशेष गोलमेज सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.