ओडिशाः प्रधानमंत्री वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, 8000 करोड़ की इन परियोजनाओं का देंगे उपहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 मई को ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वो पुरी और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

160

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 मई को दोपहर करीब 12ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वो पुरी और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेलगाड़ी ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी।

प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत रेल नेटवर्क का उद्घाटन भी करेंगे। इससे परिचालन और रखरखाव लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी। इसके साथ संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे।

दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना तो बिहार में ऐसा है हाल

नई ब्रॉड-गेज लाइन का लोकापर्ण
वो अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-जमगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झरतरभा के बीच नई ब्रॉड-गेज लाइन का भी लोकापर्ण करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.