Holi 2024: होली के शुभ अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

104

होली (Holi) के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार (25 मार्च) को गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) किया। गौरतलब है कि सीएम योगी को कई मौकों पर भगवान शिव की पूजा करते देखा गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया

होली पर सीएम ने दिया खास संदेश
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 7 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है। यह 7 वर्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के सृजन को समर्पित रहे हैं।’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार। होली की मंगलमय शुभकामनाएं!’

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.