अब डाकिया हर घर पहुचाएंगे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा, करना होगा ये काम

राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हर घर तिरंगा अभियान को जिले भर में पहुंचाने का जिम्मा डाक घर ने उठाया है। हर घर तिरंगा अभियान से एक अलग मैसेज लोगों के बीच जाएगा।

301

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वाधीनता संग्राम के वीरों की गौरव गाथा को गांव-ढाणियों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से विविध कार्यक्रम के जरिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसके लिए सरकार ने आमजन को सस्ते दर पर सुलभ तरीके से तिरंगा उपलब्ध कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसे में शहरवासियों को इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहाराने के लिए तिरंगा झंडा घर बैठे प्राप्त होगा।

राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हर घर तिरंगा अभियान को जिले भर में पहुंचाने का जिम्मा डाक घर ने उठाया है। हर घर तिरंगा अभियान से एक अलग मैसेज लोगों के बीच जाएगा। ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए डाक विभाग ने बाजार से सस्ते दर पर मात्र 25 रुपये में तिरंगों की बिक्री शुरू कर दी है। डाक विभाग तिरंगे को घर बैठे भी उपलब्ध करवाएगा, ताकि डाकिए के माध्यम से तिरंगा झंडा खरीदा जा सके। डाक विभाग के ई पोर्टल पर आर्डर कर एक आदमी पांच तिरंगा मंगा सकता है। विभाग शिपिंग फ्री तिरंगा उसके घर पहुंचाएगा।

505 डाक शाखा में मुख्यालय से पहुंचा तिरंगा
मीरजापुर व सोनभद्र में 505 डाक शाखा में मुख्यालय से तिरंगा पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा इसकी कीमत भी न्यूनतम 25 रुपये रखी गई है। इस बार डाक विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। हालांकि अब तक मीरजापुर में 1545 और सोनभद्र में 3526 उत्तम ध्वज की बिक्री हो चुकी है। मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि सरकार की ओर से अमृत पैक्स महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पोस्ट आफिस में भी तिरंगा उपलब्ध होने से कोई भी व्यक्ति जिला कार्यालय या शाखा कार्यालयों से ऑनलाइन या नकद अपनी इच्छानुसार तिरंगा खरीद सकता है। पोस्ट आफिस में मिलने वाला भारतीय ध्वज साइज में बड़ा व बाजार से काफी सस्ता है।

ऐसे करें बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको डाक विभाग के ई-पोस्ट डाट जीओवी डाट इन पर लाग-इन करना होगा। इसके बाद हर घर तिरंगा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बाइ नाउ का आप्शन आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके बाद नाम, पता आदि डिटेल भरना होगा। इतना करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का आप्शन आएगा जिसे क्लिक कर भुगतान करना होगा। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज सीधे आपके घर डाकिया की ओर से पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि एक बुकिंग पर अधिकतम पांच राष्ट्रीय ध्वज खरीदे जा सकेंगे।

ठाणे अस्पताल में मौत मामलाः समिति करेगी जांच, ये होंगे सदस्य

13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लगभग हर घर के छत पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। ऐसे में डाकघर भी लोगों के बीच अधिक से अधिक झंडा पहुंचाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आजादी के अमृत उत्सव वर्ष में हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.