उत्तर की रेल यात्रा करना चाहते हैं? ये समाचार आप अवश्य पढ़ें

उत्तर रेलवे से यात्रा करनेवालों के लिए विशेष समाचार है।

94

उत्तर रेलवे के बिलासपुर तथा वाराणसी मण्डल पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण कार्य के चलते दोनों मण्डलों में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। इसके चलते 15 से 25 दिसंबर के बीच 10 जोड़ी रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। इसके अलावा 5 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन और 2 ट्रेन को रोककर चलाया जाएगा।

ये ट्रेन निरस्त

  • 15, 17 तथा 22 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त
  • 17, 19 तथा 24 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त
  • 14 और 21 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त
  • 16 तथा 23 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त
  • 17 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस निरस्त
  • 18 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त
  • 18 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त
  • 19 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त
  • 25 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 05135 छपरा और निहार स्पेशल निरस्त
  • 25 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त

ये भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज! बताया ऐतिहासिक पल

मार्ग परिवर्तन

  • 17, 19 एवं 24 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस छपरा-भटनी और मऊ के रास्ते चलेगी
  • 17, 19, 22 एवं 24 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्सप्रेस स्पेशल मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी
  • 16, 18 एवं 23 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी
  • 18 और 25 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छपरा-भटनी के रास्ते चलेगी
  • 22 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी

रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलाना

  • 20 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोककर चलाया जाएगा
  • 25 दिसंबर को रेलगाड़ी संख्या 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घण्टे की देरी से प्रस्थान करेगी
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.