महाकुम्भ : 34 परियोजनाओं को मंजूरी, जानिये कितनी आएगी लागत

प्रयागराज में लगभग 276 करोड़ की 34 नई परियोजनाओं को अनुमोदन मिला है। इसमें नगर निगम की 7, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 06, उप्र जलनिगम की 03, उप्र पावर कारपोरेशन की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 01, पर्यटन विभाग की 02 तथा वन विभाग की 04 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

281

प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की। जिसमें लगभग 276 करोड़ की 34 नई परियोजनाओं को अनुमोदन मिला। इसमें नगर निगम की 7, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 06, उप्र जलनिगम की 03, उप्र पावर कारपोरेशन की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 01, पर्यटन विभाग की 02 तथा वन विभाग की 04 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों में बालसन चौराहा पेट्रोल पम्प के पास कर्नलगंज इं.का होते हुए अलोपी देवी मंदिर दर्शन चौराहा तक, अल्लापुर पुलिस चौकी से बक्सी बांध पम्पिंग स्टेशन होते हुए पुरानी जीटी रोड तक, ईश्वर शरण पुलिस चौकी पीएनबी तिराहा से पानी टंकी तक, मीरापुर में ककरहा घाट रोड एवं बरगद घाट रोड, नैनी जहांगीराबाद स्थित पुरानी टोल प्लाजा के नीचे से वर्कशाप तक, घोस स्वीट हाउस से सादियाबाद तिराहा एमआईएस क्वार्टर तक तथा रसूलाबाद घाट रोड से ज्वालादेवी स्कूल रोड मेहदौरी गांव होते हुए संगम वाटिका पार्क तक सड़क एवं फुटपाथ का सुधार कराया जाएगा।

खास मुद्दे
-प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत कोठापार्चा चौराहे से राम भवन चौराहा तक, नये यमुना ब्रिज के नीचे से इलाहाबाद डिग्री कालेज से हटिया चौराहे तक, ईसीसी कालेज से कोठापार्चा चौराहे तक कोठापार्चा थाना कीडगंज होते हुए नये यमुना ब्रिज तक, सुलाकी चौराहे से मुट्ठीगंज थाना होते हुए बलुआघाट चौराहे तक तथा आईईआरटी चौराहा से बक्सी बांध तक रामप्रिया मार्ग का चौडीकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जार्जटाउन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अतिथि गृह का निर्माण तथा पर्यटन विभाग के कार्यों के अन्तर्गत होटल राही इलावर्त का नवीनीकरण एवं होटल राही त्रिवेणी दर्शन के नये भवन का निर्माण भी कराया जाएगा।

-वन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत गंगा के किनारे तटीय भूमि झूंसी साइड गंगा तटीय क्षेत्र, फाफामऊ गंगा तटीय क्षेत्र, नैनी गंगा तटीय क्षेत्र में गोल आयरन ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण तथा अनुरक्षण का कार्य कराया जाएगा। प्रयागराज के प्रमुख राज मार्गों पर जिसमें प्रयागराज वाराणसी मार्ग, प्रयागराज -फैजाबाद मार्ग, प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग एवं लोनिवि द्वारा 18 मार्गों पर कराये जा रहे सुदृढ़ीकरण कार्योंपरान्त दोनों पटरियों पर सीमेन्ट गार्ड सहित वृक्षारोपण तथा अनुरक्षण का कार्य भी कराया जाएगा।

-प्रयागराज जनपद की कनेक्टिविटी एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत एनएचएआई एवं एनएच द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ राजमार्ग में रायबरेली-प्रयागराज सेक्शन को 04 लेन कर एक लिंक रोड बनाने के कार्य, जनपद प्रयागराज में बनायी जा रही रिंग रोड, 06 लेन ब्रिज तथा प्रयागराज-गोरखपुर सेक्शन वाया जौनपुर आजमगढ़ राजमार्ग सम्बंधित सभी कार्यों को महाकुम्भ 2025 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

-पिछले महाकुम्भ की सफलता से प्रेरणा लेते हुए महाकुम्भ 2025 में भी लगभग 10 लाख स्क्वायर फिट वाल पेंटिंग (पेंट माई सिटी के अन्तर्गत) 13.50 किमी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, 03 लाख ट्री प्लांटेशन, 10 थीमैटिक गेट, 2000 कैपिसिटी की टेंट सिटी, 15 खोया पाया केन्द्र, 1000 शटल बस, 39 नये ट्रैफिक जंक्शन का म्यूरल्स के साथ विकास करना भी प्रस्तावित है।

सोशल मीडिया पर अनजान लड़की से दोस्ती करते समय रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार

-इन सभी परियोजनाओं का अनुमोदन देते हुए मुख्य सचिव ने प्रयागराज की महायोजना 2031 को जीआईएस बेस करने के निर्देश दिए ताकि शहर के सभी लैण्डमार्क को गूगल मैप पर लाया जा सके। साथ ही शहर के विकास करते समय यहां के हैरिटेज को ध्यान में रखते हुए एवं स्मार्ट सिटी से मिली सीख का प्रयोग करते हुए चतुर्मुखी विकास करने को कहा। इस कार्य के दृष्टिगत उन्होंने सिटिजन एंगेजमेंट प्रोग्राम विकसित करने पर भी जोर दिया जिससे कि यहां के स्टीक होल्डर्स का अधिक से अधिक इनपुट मिल सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.