Ram Mandir: पूरी तरह सज गया है भगवान श्री राम का अयोध्या धाम, देखें तस्वीरें

रामलला को 114 कलशों के औषधीय जल से स्नान कराया जाएगा।

170

प्रभु श्रीराम (Lord Shri Ram) की जन्मभूमि अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में खुशियों के दीप जग-मग कर रहे हैं। चारों दिशा अखंड रामधुन के जयघोष से गूंज रही हैं। भारतवर्ष के लिए 22 जनवरी का तिथि बेहद मंगलकारी और भावुक कर देने वाली होगी। सोमवार को यहां नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की जाएगी। इससे पहले पांच दिन तक वैदिक अनुष्ठान किए गए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने कहा कि 21 जनवरी (रविवार) 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति को स्नान कराया जाएगा। (Ram Mandir)

भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सात दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है। इस क्रम में 20 जनवरी को पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास किए गए। साथ ही दैनिक पूजा-अर्चना, हवन आदि के साथ चीनी और फलों से भी अनुष्ठान हुआ। दिव्य और भव्य मंदिर प्रांगण में 81 कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। शाम को पूजा और आरती भी हुई। शुक्रवार को मैसूरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई श्री रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गाया राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत, वीडियो हुआ वायरल

राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है: सीएम योगी
उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री रामलला के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। अयोध्या धाम में लघु भारत के दर्शन होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है। यह राष्ट्र मंदिर है। श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है। रामकृपा से अब कभी कोई भी अयोध्या की पारंपरिक परिक्रमा को बाधित नहीं कर सकेगा। अयोध्या की गलियों में गोलियां नहीं चलेंगी। सरयूजी रक्त रंजित नहीं होंगी। अयोध्या में कर्फ्यू का कहर नहीं होगा। यहां सिर्फ उत्सव होगा। राम नाम संकीर्तन गुंजायमान होगा। अवधपुरी में रामलला का विराजना भारत में राम राज्य की स्थापना की उद्घोषणा भी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.