Shri Ram Temple Pran Pratistha: भगवान राम की अयोध्या जाएगा मां सीता के मायके जनकपुरधाम से ‘भार’

'भार' के रूप में 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मखाना, वस्त्र, आभूषण, चांदी के बर्तन आदि सामग्री अयोध्या भेजी जाएगी।

158

Shri Ram Temple Pran Pratistha: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मां सीता के मायके जनकपुरधाम (Janakpurdham) से ‘भार’ भेजा जाएगा। मिथिला परंपरा के अनुसार इस ‘भार’ (Bhaar) को जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर (Janaki Temple) के नेतृत्व में समर्पित किया जाएगा। यह जानकारी जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास ने दी।

भार के रूप में भेजी जाएंगी ये वस्तुएं
उन्होंने ‘भार’ का हिस्सा बनने के लिए जनकपुरधामवासियों का आह्वान किया है। इच्छुक लोग अपना ‘भार’ तीन जनवरी तक जानकी मंदिर में जमा करा सकते हैं। ‘भार’ के रूप में 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मखाना, वस्त्र, आभूषण, चांदी के बर्तन आदि सामग्री अयोध्या भेजी जाएगी।

06 जनवरी को अयोध्या में समर्पित होगा भार
महंत राम रोशन दास ने बताया कि ‘भार’ पैदला यात्रा लिए 1100 लोगों की समिति (Committee) का गठन किया गया है। यह यात्रा जानकी मंदिर के प्रमुख महंत राम तपेश्वर दास के नेतृत्व में चार जनवरी को जनकपुरधाम से प्रस्थान करेगी। बीरगंज में रात्रि विश्राम कर पांच जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी। अयोध्या (Ayodhya) छह जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के तत्वावधान में आयोजित भव्य आयोजन में इस ‘भार’ को समर्पित किया जाएगा। जानकी मंदिर के महंत को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी होने के लिए निमंत्रण मिला है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Covid-19: कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र में नई टास्क फोर्स, भोपाल में दो नये मामले

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.