किराए पर किचकिच, चलते रहेंगे कोरोना के जंबो सेंटर

हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा कि कोरोना महामारी से हमें आगे भी सतर्क रहने की जरुरत है। इसलिए बीएमसी मुंबई के जंबो कोविड सेंटर को बंद नहीं करेगी। वह उन्हें किराए पर देने के बारे में विचार करेगी या फिर खुद ही उसका खर्च वहन करेगी।

102

पूरे देश के साथ ही मुंबई में भी कोरोना संक्रमण में कमी आई है और रिकवरी रेट बढ़ने की भी अच्छी खबर है। मुंबई में पिछले 100 दिन में जहां कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है, वहीं रिकवरी रेट भी पहले के मुकाबले दुगुना हो गया है। बीएमसी प्रशासन इस बात को लेकर काफी आशान्वित है, लेकिन अभी भी वह किसी तरह के खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है। इसलिए वह अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं होने देना चाहती।

ये भी पढ़ेंः सेना-सियासत आमने-सामने, तो क्या बिखर जाएगा पाकिस्तान?

लापरवाही खतरनाक
इस बारे में हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा कि कोरोना महामारी से हमें आगे भी सतर्क रहने की जरुरत है। इसलिए बीएमसी मुंबई के जंबो कोविड सेंटर को बंद नहीं करेगी। वह उन्हें किराए पर देने के बारे में विचार करेगी या फिर खुद ही उसका खर्च वहन करेगी। इस बारे में विचार कर बीएमसी प्रशासन निर्णय लेगा। काकाणी का मानना है कि कोरोना फिलहाल जानेवाला नहीं है। यह हमारे जीवन का अंग बनकर रहेगा। इसलिए इससे बचकर रहने में ही भलाई है। मास्क, सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टैंसिंग आदि कोरोना से बचने के उपाय और नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है।

23 विभागों से गुड न्यूज
फिलहाल मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है कि यहां के 24 विभागों में से 23 में कोरोना संक्रमण के रेट में जहां काफी गिरावट आई है, वहीं रिकवरी रेट भी दोगुना हो गया है।

दिवाली में सावधानी जरुरी
फिलहाल दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस त्योहार में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। थोड़ी-सी लापरवाही से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ सकता है और तब उसे नियंत्रित करना आसान नहीं होगा।

मुंबई के कोविड सेंटर्स
फिलहाल मुंबई के बीकेसी, दहिसर, मुलुंड आदि के साथ ही एमएमआरडीए, सिडको आदि की मदद से जंबो कोविड सेंटर शुरू किए गए हैं। काकाणी ने बताया कि अगर इनका ठेका खत्म भी हो जाता है, तो उसे बढ़ाया जाएगा या विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल किसी भी जंबो कोविड सेंटर को बंद नहीं किया जाएगा।

 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.