Chotti Diwali पर बाजार का ऐसा रहा हाल!

छोटी दिवाली पर लोगों ने पूजा के लिए नए और छोटे बर्तन खरीदे। कुछ की पसंद रसोई सजाने का सामान रहा। दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर 11 नवंबर को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।

930

11 नवंबर को छोटी दिवाली पर हरियाणा के झज्जर के बाजारों में भारी भीड़ रही। लोगों ने पूजा और सजावट के सामान सहित अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की। मिठाई व साज-सज्जा के सामान समेत बाकी सभी प्रकार का सामान तो बिका ही, अपनी गाय-भैंस और दुपहिया व चार पहिया वाहनों को सजाने के लिए भी लोगों ने सामान खरीदा।

बाजार में गणेश-लक्ष्मी के जोड़े, मिट्टी के दीए, रंग-बिरंगे बल्बों की लड़ियां, पंजाब की खील, चीनी के खिलोने, मोमबत्तियां और नई रूई खूब बिकी। मिठाई की दुकानों में भीड़ की वजह से पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। लोगों ने गिफ्ट के पैकेटों की खूब खरीदारी की। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पसंद किया। सर्राफा बाजार में आवाजाही लगी रही। ऑटोमोबाइल दुकानों में लोग बाइकें और कार देखने पहुंचे। दुकानदारों रमेश व विनोद कुमार ने कहा कि दिवाली के दिन भी बाजारों में अच्छी बिक्री होने उम्मीद है। छोटी दिवाली को भी बर्तनों की दुकानें सजी रहीं।

Rajasthan Assembly Elections: गहलोत से क्यों नाराज हैं राहुल गांधी? कांग्रेस में इस बात की चर्चा

अलग-अलग लोगों की अलग-अलग पसंद
छोटी दिवाली पर लोगों ने पूजा के लिए नए और छोटे बर्तन खरीदे। कुछ की पसंद रसोई सजाने का सामान रहा। दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर 11 नवंबर को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। अबकी बार रेलवे रोड व मेन बाजार में चार पहिया वाहन की आवाजाही प्रशासन की ओर से बंद करने पर लोगों को कम परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यातायात पुलिस सहित शहर थाना पुलिस भी यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्क नजर आई। दीपावली के त्योहार को लेकर हर दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई। इस बार ड्राईफ्रूट के भाव बहुत अधिक नहीं रहे, इसलिए बिक्री भी खूब हुई। उपहार में बिस्कुट के पैक व मिठाई भी खूब बंटी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.