जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को दूसरे दिन भी बंद हैं। बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन की वजह से राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है। नौगाम-बनिहाल सेक्टर में 13 जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद जवाहर सुरंग के आसपास फिसलन बढ़ गई है।राजमार्ग पर बारिश के दौरान मेहर और रामबन में पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिर गया था। कर्मचारियों ने मशीनों की सहायता से शनिवार को राजमार्ग को साफ कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ट्रेनों पर कोहरे का पहरा, कई घंटे देरी से चल रहीं रेलगाड़ियां
हिमपात के बाद कर दिया गया था बंद
रामबन एसएसपी (यातायात) मोहिता शर्मा ने बताया कि राजमार्ग को यातायात लायक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोग यात्रा शुरू करने से पहले राजमार्ग की ताजा स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 13 जनवरी को हिमपात के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था। यहां बर्फबारी के बाद घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हुई। खराब मौसम के कारण बारहमासी सड़क- श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।